लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज चौथा चरण का मतदान है , सात चरणों में होने वाले चुनावो के तीन चरण पहले ही समाप्त हो चुके है , इन तीन चरणों में कुल 286 सीटों पर मतदान हो चूका है , चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है |
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में किन – किन दिग्गजों की सीटे :
चुनाव के तीन चरण संपन्न होने बाद चौथे चरण के चुनाव के भी कई बड़े बड़े दिग्गजों की साख देव पर लगी हुई है , जिनमे प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव , बिहार से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तेलंगाना की हैदराबाद सीट से असद्दुद्दीन ओवैसी , पश्चिम बंगाल से महुवा मोइत्रा , शत्रुघन sinha , युशुफ पठान , लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी , झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई दिग्गज शामिल है |
किन राज्यों की किन किन सीटों पर हो रहा है चुनाव :
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्रप्रदेश की 25 , महाराष्ट्र की 11, तेलंगाना की 17, मध्यप्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4 ओडिशा की 4 और उत्तरप्रदेश की 13 सीटों के साथ ही जम्मू कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव होगा |
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर, फेरी, दौरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।
2- मध्यप्रदेश: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा।
3- आंध्र प्रदेश : अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगर, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरूपति, राजमपेट और चित्तूर।
4- महाराष्ट्र: नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड।
5- बिहार: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर।
6- ओडिशा: कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट।
7- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर।
8- झारखंड: सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू।
9- तेलंगाना: आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निजामाबाद, हैदराबाद, मेडक, मल्काजगीरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबुबाबाद और खम्मम।
10- पश्चिम बंगाल: बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान – दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम।
यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग ने किया चुनाव की तारीखों का एलान:- जानिए कब किस राज्य में होगा चुनाव
लोकसभा चुनाव के बचे हुए चरणों का चुनाव 20 मई , 25 मई , और 1 जून को होने वाला है |