Royal Enfield कंपनी की बाइक हमेशा अपने दमदार इंजन और शानदार लुक के लिए जानी जाती है , इस कंपनी की गाड़िया ग्राहकों के लिए हमेशा पहली पसंद रही है | ”इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी नई bike Guerrilla 450 को लांच करने की तयारी कर ली है | इसकी घोषणा Royal Enfield के मेनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने की है , यह बाइक 17 जुलाई को लांच की जाएगी”| जानते है इसमें कौन कौन से नए फीचर्स मिलने वाले है |
Royal Enfield Guerrilla 450 में मिलने वाला है दमदार इंजन :-
कंपनी की इस नयी बाइक में हमें एक दमदार इंजन मिलने वाला है , उम्मीद की जा रही है की इसमें शेरपा 450 cc का इंजन मिल सकता है , यह सिंगल सिलेंडर होगा जो 8000 rpm पर 39.4 bhp और 5500 rpm पर 40 NM का टॉर्क जनरेट करता है | इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है | इनके अलावा भी कंपनी और कुछ जोड़ सकती है |
इस बाइक के FEATURES :-
कंपनी इस बाइक में इस बार कई नए फीचर्स जोड़ सकती है, इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क, LED टर्न इंडिकेटर्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की ऑफसेट पोजिशन भी देखने के लिए मिल सकती है, इसकी ऊंचाई HIMALAYAN BIKE से कम रह सकती है , इसमें 17 इंच के एलॉय , इसका वजन 200 किलोग्राम हो सकता है | इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, राउंड एलईडी हेडलाइट, वन पीस सीट, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स, चौड़ा हैंडलबार, पिछले हिस्से में ग्रैब रेल, कॉम्पैक्ट टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर समेत और भी बाहरी खूबियां दिखेंगी।
Guerrilla 450 की कितनी होगी PRICE :-
इस BIKE की PRICE की बात करे तो यह बाइक 2.50 लाख से 3.00 लाख एक्स शोरूम तक हो सकती है , इसकी माइलेज 30 किलोमीटर / लीटर हो सकती है |
किन किन BIKES से होगा मुकाबला :-
इस बाइक का सीधा मुकाबला हार्ले डेविडसन , KTM , SUZUKI जैसी स्पोर्ट्स BIKES के साथ होगा | और अपनी ही बाइक हिमालयन 450 से भी इसका मुकाबला देखने को मिल सकता है |
यह भी पढ़े :- Bajaj CNG Bike :- 5 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है दुनिया की पहली CNG बाइक
कंपनी के मेनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल और CEO गोविंदराजन बालकृष्णन ने इसके लांच की घोषणा की , इसको 17 जुलाई को बार्सिलोना में लांच किया जाएगा |