Bajaj CNG Bike :- 5 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है दुनिया की पहली CNG बाइक

Bajaj CNG Bike : – बजाज ऑटोमोबाइल दुनिया की पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है , कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है , ये बाइक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लॉन्च की जाएगी | पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच ये बाइक बहुत ही कारगर साबित हो सकती है | 

Bajaj CNG BIKE का इंजन :-

बजाज ऑटोमोबाइल ने अपनी इस शानदार बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं बताई है , लेकिन बताया जा रहा है की कंपनी अपनी इस बाइक में 125 CC का इंजन दे सकती है जो CNG और पेट्रोल दोनों पर चल सकेगा | CNG टैंक के साथ ही इसमें एक छोटा पेट्रोल टैंक भी दिया जा सकता है |

https://youtu.be/ldx0oM1tDx8

इस BIKE का माइलेज :-

बजाज कंपनी की मोटरसाइकल को हमेशा उसके दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज के लिए जाना जाता है , बजाज की कई बाइक जैसे प्लेटिना ,CT100 जैसी सदाबहार गाड़िया सबसे ज्यादा माइलेज देती है , कंपनी की ये बाइक भी बहुत ही जबरदस्त माइलेज देने वाली है | बताया जा रहा है की इसकी माइलेज 70 से 80 किलोमीटर की हो सकती है |

Bajaj CNG BIKE Price :-

कंपनी इस बाइक की प्राइस का खुलासा इसके लांच वाले दिन ही करने वाली है , लेकिन माना जा रहा है की इस बाइक की प्राइस लगभग 80 हजार से 90 हजार एक्स – शोरूम हो सकती है | साथ ही ये बाइक 2 या 3 वेरिएंट में भी आ सकती है |

यह भी पढ़े :- Tata Top 5 Upcoming EV Cars In India :- कब होगी Launch, कितनी होगी Price

कब होगी लांच  :-

कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी है की ये बाइक 5 जुलाई 2024 को लांच की जाएगी , बताया जा रहा है की ये बाइक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लॉन्च की जाएगी | पेट्रोल , डीजल पर देश की निर्भरता को कम करने के लिए सरकार भी प्रयासरत है , Bajaj CNG Bike की सफलता के बाद कुछ हद तक ये काम हो सकता है |

Leave a Comment