दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली CM Arvind Kejarival को कल रात ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया |
Arvind Kejarival घर से हुए गिरफ्तार :-
Arvind Kejarival को कल रात ईडी ने उनके घर पर पर छापा मारकर उनसे पूछताछ कर उनको गिरफ्तार कर किया, गिरफ़्तारी के बाद ईडी की टीम उनको को अपने दफ्तर ले गयी | जहा अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल किया |
Arvind Kejarival को आज दोपहर ढाई बजे PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा | ईडी Kejarival की रिमांड कोशिश करेगी | वही दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा की Arvind Kejarival ही CM बने रहेंगे , और जेल से ही अपनी सरकार चलाएंगे |
कल हाईकोर्ट द्वारा गिरफ़्तारी पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता भी शराब नीति केस में ईडी की गिरफ्त में है |
ED ने आरोप लगाया था की केजरीवाल, सिसोदिया, और कविता ने मिलकर शराब नीति बनाई , और उसी से 100 करोड़ की रिश्वत आम आदमी पार्टी को दी गयी |
Arvind Kejarival की गिरफ़्तारी के विरोध में सड़को पर उतरे कार्यकर्त्ता :-
केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद से ही आम आदमीक पार्टी के कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर गए , केजरीवाल के घर के बाहर और ED दफ्तर के बाहर भी कई कार्यकर्त्ता जमा हुए और नारेबाजी करने लगे | वही इसके बाद दिल्ली सरकार के दो मंत्रियो आतिशी और सौरभ भारद्वाज के साथ कई कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके घर पंहुचे है|
गिरफ़्तारी पर पर क्या बोले नेता :-
Arvind KEJARIWAL की गिरफ़्तारी पर सभी नेताओ के बयां सामने आ रहे है दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, की बीजेपी एक केजरीवाल को अरेस्ट करेगी तो सड़को पर हजारो केजरीवाल लोकतंत्र को बचाने उतरेंगे |
वही केजरीवाल के गुरु रहे आना हजारे ने कहा, की मेने केजरीवाल को शराब नीति बनाने से मना किया था |
इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी ट्वीट कर केजरीवाल का समर्थन करते हुए लिखा की , डरा हुआ तानाशाह, एक मारा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है | मीडिया समेत सभी संस्थाओ पर कब्जा , पार्टियों को तोडना , कंपनियों से हफ्ता वसूली करना भी आशूरी शक्ति के लिए कम था , जो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ़्तारी भी आम बात हो गयी है |
वही बीजेपी नेताओ का कहना है की अरविन्द केजरीवाल ने जो भ्रस्टाचार किया है उसका अंजाम यही होना था |