90 के दशक में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगो को दीवाना बनाने वाले Govinda ने गुरुवार को अपनी एक नयी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है, 12 साल के अंतराल के बाद Govinda ने वापस राजनीती में अपने कदम रखे है| वो इस बार राजनीती की शुरुआत एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ करने वाले है |
Govinda शिवसेना में हुए शामिल :
गुरुवार को मुंबई में गोविंदा ने शिवसेना ज्वाइन की उनको महाराष्ट्र के cm एकनाथ शिंदे ने पार्टी के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई | उन्होंने शिवसेना में शामिल होने के बाद कहा की राजनीति में ये उनकी घर वापसी है , शिवसेना में शामिल होने को उन्होंने ” राम राज्य ” में शामिल होने जैसा बताया
उन्होंने ने कहा की उन्होंने नहीं सोचा था की एक बार राजनीति छोड़ने के बाद वो दोबारा राजनीति में आएंगे |
गोविंदा को शिवसेना द्वारा मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारे जाने की संभावना है। मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।
govinda ने कहा की इस बार NDA का आंकड़ा 400 पर सीटों का होने वाला है , और मोदी जी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर राम राज्य आने वाला है |
कई सुपरहिट फिल्मो में काम करने वाले govinda पहले 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बन चुके है , अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी। उन्होंने मौजूदा बीजेपी सांसद राम नाईक को 50,000 से ज्यादा वोटों से हराया.