Delhi CM Arvind Kejarival की बढ़ सकती है मुसीबत : ED ने भेजा 9 वां समन
दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने रविवार को एक बार फिर AAP संयोजक और दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को नोटिस भेजा है | ED की तरफ से दिल्ली CM को भेजा गया ये 9वां समन है |
ED की तरफ से भेजे गए इस समन में केजरीवाल से कहा गया है की वे 21 मार्च को ED दफ्तर आके जाँच में सहयोग करे |
क्या है नई शराब नीति घोटाले का मामला :-
Delhi CM Arvind Kejarival की सरकार में दिल्ली के आबकारी विभाग ने मार्च 2021 में नई एक्साइज पालिसी का एलान किया था | इसके तहत सिर्फ निजी दुकानों को ही शराब बेचने की अनुमति होगी | इस नई शराब नीति से सरकार को 2000 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद थी | इसके तहत लाइसेंसधारी शराब पर भी असीमित छूट दी गयी थी | इसके बाद नवम्बर 2022 में नई शराब नीति दिल्ली में लागु कर दी गयी |
इसके बाद जुलाई 2022 में दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया पर नियमो को तोड़ने और लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पंहुचाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल ने सीबीआई जाँच के आदेश दिए | जिसके बाद 19 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी |
https://youtu.be/QjaIlO_laCE?feature=shared
सिसोदिया समेत इन सबकी हो चुकी है गिरफ़्तारी :-
Delhi CM Arvind Kejarival को समन भेजने से पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया , विजय नायर, समीर महेन्द्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को भी गिरफ्तार किया था
वही इसके बाद ED ने भी अलग से मणि लॉन्ड्रिंग का आरोप लगते हुए एक जाँच शुरू की उन्होंने दावा किया की इस शराब नीति के तहत आम आदमी पार्टी को रिश्वत में कम से कम 100 करोड़ रुपये मिले है |
ED ने अभी कुछ दिनों पहले इसी से जुड़े मामले में तेलंगाना के पूर्व CM KCR की बेटी के कविता को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था |
समन मामले में कोर्ट पंहुची ED :-
Delhi CM Arvind Kejarival को समन मामले में 8 समन भेजने के बाद भी अरविन्द केजरीवाल के ED के सामने पेश नहीं होने के कारण ED ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी, उसके बाद कोर्ट ने अरविन्द केजरीवाल को शनिवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था जिसके बाद दिल्ली CM शनिवार को कोर्ट में पेश हुए एवं इस मामले में CM को जमानत मिल गयी | वंही इसके बाद आज फिर ED ने Delhi CM Arvind Kejarival को नौवां समन भेज कर 21 मार्च को पेश होने के लिए बुलाया है |