Honda लाने वाली है अपनी नई सस्ती कार : जो Suzuki DZIRE, Hyundai Aura को देगी टक्कर

भारतीय कार बाज़ार में मारुती सुजुकी और हुंडई जैसी कार निर्माता कम्पनियो की कई सस्ती कार भारत में बहुत लोकप्रिय है , इसी कड़ी में अब Honda कार भी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को नए अवतार में पेश करने वाली है | यह कंपनी बाज़ार में अपनी शानदार सेडान कार, और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है |

Honda लाने वाली है Amaze का नया अवतार :

Honda कंपनी भारतीय कार बाज़ार में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली सस्ती सेडान कार Amaze को नए मोडल के साथ जल्द ही बाज़ार में लांच कर सकती है , इसके लिए कंपनी ने पूरी तैयारियां कर ली है | इस बार इस कार को बहुत बड़े बदलाव के साथ लांच किया जा सकता है ,  यह कार आने वाले समय में कंपनी के लिए बेहद ख़ास होने वाली है |

https://youtu.be/SsSWYPygiLY

नई Amaze का Interior और Exterior :

कंपनी नई Amaze में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने वाली है, इस कार के इंटीरियर की बात करे तो यह पुरानी Amaze से बिलकुल अलग होने वाला है, इस कार में इस बार इस बार बड़ी टचस्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा केबिन स्टाइलिश और प्रीमियम होने वाला है , इस बार यह भी संभावना है की इसमें सनरूफ भी हो सकती है |

इसके एक्सटेरियर की बात करे तो ये कार इस बार बाहर से बिलकुल ही अलग होने वाली है , इस कार की लम्बाई बढ़ाई जा सकती है , दिखने में ये कार हौंडा city की तरह हो सकती है , इसके हुड , बूट आदि में चेंज किया गया है , पहले के मुकाबले इसका बूट स्पेस भी बढ़ा है , इस कार में 18 इंच के एलोयवहील मिलने वाले है | प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प्स , नई ग्रिल बम्पर , आदि चेंज मिलने वाले है |

AMAZE का इंजन और परफॉरमेंस :

HONDA कंपनी हमेशा से ही अपनी गाड़ियों में अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती है , इसीलिए इस आने वाली नई कार का भी इंजन दमदार होने वाला है , कंपनी अपने मौजूदा मोडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है जो 89 बीएचपी और 120 NM का टॉर्क जनरेट करती है | आने वाले मोडल में भी इसी इंजन की संभावना है , इस बार इसमें 5 गियर मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही CVT और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा | यह कार केवल पेट्रोल इंजन पर आ सकती है क्योकि HONDA कंपनी ने भारत में डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है |

यह भी पढ़े : Tata Top 5 Upcoming EV Cars In India :- कब होगी Launch, कितनी होगी Price

Honda Amaze कब तक हो सकती है लांच :

कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है की ये कार 2024 दिवाली तक लांच हो सकती है | इस कार का मुकाबला भारतीय बाज़ार में सुजुकी DZIRE , हुंडई Aura और TATA tigor से होने वाला है |

 

Leave a Comment