भारतीय कार निर्माता कंपनी Tata ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी Land Rover ने अपनी सबसे दमदार SUV कार Defender का नया मॉडल Defender Octa को भारतीय बाजार लांच कर दिया है , कंपनी ने इसमें क्या क्या नए features दिए है , इसकी price कितनी रखी गयी है | इस गाड़ी से जुडी हुई सभी जानकारी हम आपको यहां बताने वाले है , आइये जानते है इसके बारे में
Defender Octa के Features :-
भारतीय बाज़ार में Land Rover कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV कार Defender ही है , इसमें आने वाले शानदार फीचर्स , दमदार इंजन इस कार को सबसे अलग बनाते है | कंपनी ने इस बार इसमें 6D डायनामिक सस्पेंसन , 20 इंच के एलॉय व्हील , 11.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम , सेंटर कंसोल फ्रीज , मोडिफाइड चेसिस कंपोनेंट, प्रीमियम केबिन, अल्ट्राफैब्रिक टीएमपीयू, इंटीग्रेटिड हेडरेस्ट, नया ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसी के साथ प्रीमियम केबिन , इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट भी दिया गया है |
दमदार इंजन :-
land Rover कंपनी की गाड़िया हमेशा अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती है , खासकर कंपनी के Defender मॉडल को सबसे ज्यादा off roading के लिए पसंद किया जाता है , इस बार भी कंपनी ने अपनी इस गाड़ी में पहले से भी ज्यादा दमदार इंजन पेश किया है | इस SUV में कंपनी ने 4.4 लीटर ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड V8 इंजन पेश किया है जिसमे गाड़ी को 750 NM का टॉर्क मिलता है , जिससे गाड़ी सिर्फ 3.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है , ड्राइविंग के लिए Defender Octa में कई मोड दिए गए है | यह कार 1 मीटर गहरे पानी में भी चल सकती है |
यह भी पढ़े :- 17 जुलाई को लांच होने वाली है Royal Enfield की शानदार बाइक :- जानिए Price और Features के बारे में
Defender Octa की कितनी है कीमत :-
land Rover कंपनी की तरफ से अपनी इस SUV को 2.65 करोड़ रुपये के एक्स – शोरूम प्राइस पर लांच किया गया है , इसकी बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है | इस हाई-परफॉरमेंस एसयूवी को 11-14 अगस्त को होने वाले 2024 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में अपनी शुरुआत से पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया है।