Mahindra XUV 3xo : भारतीय बाज़ार में Launch हुई महिंद्रा की नई कार जानिए फीचर्स ,और Price के बारे में

Mahindra XUV 3xo : भारतीय कार बाज़ार में महिंद्रा की गाड़ियों का हमेशा से दबदबा रहा है, वर्तमान समय में महिंद्रा की कई बेहतरीन गाड़िया मार्केट में है , जो अपने दमदार इंजन और धांसू लुक के लिए जानी जाती है | इसलिए महिंद्रा कंपनी भी अपनी और अधिक नई कारो को मार्किट में ला रही है इसी कड़ी में इस बार महिंद्रा ने अपनी नई SUV कार Mahindra XUV 3xo को Launch कर दिया है | जिसमे कई नए फीचर्स आने वाले है जो कार के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने वाले है |

Mahindra XUV 3xo में क्या क्या है फीचर्स :

महिंद्रा की इस कार में कई नए फीचर्स है जो जिनमे leval-2 ADDAS जैसे सेफ्टी फीचर्स , फुल पनारोमिस सनरूफ , वैंटीलेटेड सीट्स , रियर डिफोगर,  360-degree camera with Blind View Monitor आदि कई सारे जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले है |

https://youtu.be/zDK0QbUDBR4

Mahindra XUV 3xo का कैसा है इंटीरियर और एक्सटिरियर :

इस कार के इंटीरियर की बात करे तो यह कार अंदर से बहुत ही प्रीमियम इंटीरियर के साथ आने वाली है , इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , नए स्टीयरिंग के साथ ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल  , वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, आदि कई चीजे देखने को मिलेगी |

वही इसके एक्सटीरियर की बात करे तो इस कार का लुक बाहर से बहुत धांसू होने वाला है , इस कार में XUV 700 की तरह LED लाइट्स को C शेप में दिया गया है जिनमे प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है , इसी के साथ  ब्लैक आउट ग्रिल , फ्रंट बम्पर दिया गया है |

पीछे की साइड कनेक्टेड LED टेललैंप्स , रूफरेल्स, रियर वाइपर, WIDER BUMPER WITH REFLECTORS आदि |

Mahindra XUV 3xo की POWER और परफॉरमेंस :

Mahindra XUV 3XO को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है, जो 130ps की पावर और 230एनएम का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा इंजन D15 VGT इंजन है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क निकालने में सक्षम है। जबकि, ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड AISiN ऑटोमैटिक और 6 स्पीड ऑटोशिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़े : Honda लाने वाली है अपनी नई सस्ती कार : जो Suzuki DZIRE, Hyundai Aura को देगी टक्कर

इस कार की कितनी होगी PRICE :

इस कार को कंपनी ने कई वेरिएंट में लांच किया है , इस कार की शुरूआती EX-SHWROOM कीमत 7.49 लाख से शुरू होकर 13.99 लाख तक है |

भारतीय मार्किट में कोनसी कारो से होगा मुकाबला :

इस कार का मुकाबला टाटा NEXON , KIA SONET , HYUNDAI VENUE आदि कई जबरदस्त कारो के साथ होने वाला है

Leave a Comment