चीनी कार निर्माता कंपनी MG Motors ने भारत के JSW ग्रुप के साथ मिलकर इंडिया में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया है | कंपनी ने दावा किया है की ये कार 0-100 किमी/ घंटा की रफ़्तार मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है |
कार लॉन्च के मोके पर जिंदल ग्रुप के चैयरमेन सज्जन जिंदल ने कहा की वे हर 3-4 महीने में एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करना चाहते है| MG Motors ने इलेक्ट्रिक कार इंडिया में बनाने के लिए जिंदल ग्रुप के साथ समझौता किया है, JSW ग्रुप के पास इंडियन मार्किट का 35 प्रतिशत हिस्सा रहेगा |
MG मोटर्स ने CYBERSTER के साथ ही दो और MG 5 और MG 4 ईवी हैचबैक भी प्रस्तुत की है |
MG Motors Cyberster एक्सटेरियर :-
MG Cyberster एक आकर्षक लुक के साथ आने वाली है , ये कार 2 सीटर होने वाली है इस कार का स्पोर्टी लुक बहुत ही शानदार है , इस कार में LED HEADLAMPS देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें आपको सीजर्स डोर मिलेंगे जो ऊपर की और खुलते है यह फीचर अभी तक केवल महँगी सुपरकार्स में ही देखने को मिलता है |
MG MOTORS Cyberster इंटीरियर :-
इस कार के इंटीरियर की बात करे तो इस कार में आपको 4 टिल्ट टचस्क्रीन मिलती है इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूनेट क्लस्टर भी मिलेगा बेहतर म्यूजिक सिस्टम, इस कार में टू- स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है जिसके साथ ही गियर पेडल भी मौजूद है |
MG MOTORS Cyberster की परफॉर्मेंस :-
इस कार के परफॉर्मेंस की बात की जाये तो इसमें दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे , इनमे से एक ड्यूल मोटर वेरिएंट होगा जो 77 किलोवाट की बाटरी के साथ 535 हॉर्सपावर की ताकत और 580 किमी की रेंज प्रदान करेगा | वही दूसरा वेरिएंट सिंगल मोटर के साथ होगा जो 64 किलोवाट की बैटरी के साथ आएगा , यह एक बार चार्ज करने पर 520 किमी तक की रेंज देगा |
कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत ?
रिपोर्ट्स के अनुसार MG MOTORS इसे भारतीय मार्किट में 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकता है | वही इसकी कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत लगभग 53 लाख रुपये हो सकती है |